रक्षाबंधन के पवन पर्व पर हुआ विराट दंगल कुश्ती का आयोजन बरुआ सागर (झांसी) शनिवार को रक्षाबंधन के पवन पर्व के अवसर पर नगर पालिका परिषद बरूआ सागर द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तालाब बांध पर विराट दंगल कुश्ती का आयोजन पवन गौतम जिला पंचायत अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य, आर पी निरंजन प्रतिनिधि विधान परिषद सदस्य के विशिष्ट आतिथ्य, अमर सिंह कुशवाहा विधायक प्रतिनिधि के आतिथ्य एवं रामदुलार यादव अधिशाषी अधिकारी की उपस्थिति में आयोजित किया गया। जिसमें भोला भिंड एवं दीपक ग्वालियर की कुश्ती में भोला भिंड विजय हुए,अभिषेक दिल्ली एवं वीरेंद्र इंदरगढ़ की कुश्ती में वीरेंद्र इंदरगढ़ विजय हुए, सतीश हंसारी एवं भारत दतिया की कुश्ती में सतीश विजय हुए, पवन ग्वालियर एवं सोहिल बबीना की कुश्ती में सोहिल विजय हुए, राजदीप बबीना एवं रणविजय की कुश्ती