रानी लक्ष्मीबाई जन्मोत्सव पर पाँच दिवसीय ‘दीपांजलि’ कार्यक्रम : रिपोर्टर – विनोद साहू बरुआसागर, (झाँसी) | वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर, नगर बरुआसागर के प्रतिष्ठित लक्ष्मी व्यायाम मंदिर में एक पाँच दिवसीय ‘दीपांजलि’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह उत्सव आज, 17 नवंबर, 2025 से शुरू होकर 21 नवंबर, 2025 तक चलेगा। प्रतिदिन साँय 6 बजे लक्ष्मी व्यायाम मंदिर प्रांगण में दीपांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें नगर के गणमान्य नागरिक एवं छात्र-छात्राएँ सम्मिलित होकर वीरांगना को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। जन्मोत्सव के मुख्य दिन, 19 नवंबर, 2025 को प्रातः 8 बजे विद्यालय से एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस ऐतिहासिक शोभायात्रा में नगर के कई प्रमुख विद्यालयों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है। डॉ. महादेव बाजपेई ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सभी