जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी मोहित ने समर्थकों के साथ कई ग्रामों में किया भ्रमण : रिपोर्ट – मुबीन खान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

मौठ झांसी।जिला पंचायत क्षेत्र भरोसा वार्ड नंबर 3 से जिला पंचायत सदस्य पद के दावेदार प्रत्याशी शिक्षित कर्मठ युवा और लगनशील मोहित राजपूत ने समर्थकों के साथ क्षेत्र के ग्राम पुलगहना छपार दासना विरगुवा सैह आदि ग्रामों में भ्रमण कर ग्राम वासियों से मिलकर समर्थन मांगा।
मौके पर मौजूद ग्राम वासियों ने उन्हें समर्थन देने का पूर्ण रूप से आश्वासन दिया।
उन्होंने गांव के बुजुर्गों युवाओं माताओं बहनों से कहा हमारी जीत आपकी जीत है।
उन्होंने क्षेत्र के विकास को अपना मुख एजेंडा बताया।
मोहित राजपूत लंबे समय से समाज सेवा में सक्रिय रहते हुए युवा शिक्षक कर्मठ और संघर्षशील नेता के रूप में पहचाने जाते हैं अपने राजनीतिक और सामाजिक जीवन में उन्होंने गरीब किसानों की मदद की और गरीबों की मदद में हमेशा तत्पर रहते हैं।
उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि उनका जनता से पारिवारिक रिश्ता है वे जनता के बीच रहते हैं और लोगों की जरूरत को पूरा करने की कोशिश करते हैं वह गांव गली खेत खलियान गरीब किसान और युवाओं की समस्याओं को अच्छी तरह से समझते हैं।

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें