AIIMS गुवाहाटी अध्यक्ष ने असम राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट, चिकित्सा शिक्षा व स्वास्थ्य सेवा में उत्कृष्टता का संकल्प
गुवाहाटी। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) गुवाहाटी के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) भूपेन्द्र कुमार सिंह संजय ने असम के राज्यपाल श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य से राजभवन में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक और उप-निदेशक (प्रशासन) भी मौजूद रहे। मुलाकात के दौरान चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान और जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में एआईआईएमएस की भावी दिशा पर सार्थक चर्चा हुई।
प्रो. संजय ने राज्यपाल को संस्थान में चल रही प्रमुख गतिविधियों, स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और नवीन शैक्षणिक पहलों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एआईआईएमएस गुवाहाटी पूर्वोत्तर भारत के लिए उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। संस्थान का लक्ष्य न केवल गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध कराना है, बल्कि चिकित्सा अनुसंधान और प्रशिक्षण के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ हासिल करना भी है।
राज्यपाल आचार्य ने एआईआईएमएस गुवाहाटी द्वारा की जा रही प्रगतिशील पहल की सराहना की और कहा कि इस संस्थान की मजबूती से पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र के नागरिकों को विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएँ मिलेंगी। उन्होंने कहा कि बेहतर चिकित्सा शिक्षा और शोध से ही स्वस्थ भारत का निर्माण संभव है।
प्रो. संजय ने राज्यपाल के निरंतर मार्गदर्शन और प्रोत्साहन के लिए आभार व्यक्त किया और यह भरोसा दिलाया कि एआईआईएमएस गुवाहाटी राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को पूरी निष्ठा के साथ निभाएगा। उन्होंने कहा कि संस्थान का प्रयास रहेगा कि हर नागरिक तक आधुनिक चिकित्सा सुविधाएँ सहजता से पहुँचें।









