न्यू पांडे मिष्ठान भंडार ने अपने पिता के शतायू वर्ष पूर्ण होने पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का किया आयोजन : रिपोर्ट – विनोद साहू

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

न्यू पांडे मिष्ठान भंडार ने अपने पिता के शतायू वर्ष पूर्ण होने पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का किया आयोजन

आपका जीवन हम सभी के लिए एक उपहार है- उदय पांडे

बरूआसागर(झांसी) बरुआ सागर के प्रतिष्ठित व्यवसायी न्यू पांडेय मिष्ठान भंडार के संस्थापक पंडित नाथूराम पांडेय का शतायु महोत्सव धूमधाम से तीन दिवसीय के रूप मेंमनाया गया।इस अवसर पर सर्वप्रथम मां वेत्रवंती की आरती से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इसके पश्चात सुंदर कांड पाठ बुंदेली लोकगायक जयसिंह राजा की टीम द्वारा शास्त्रीय पद गायन पाठक बंधुओं द्वारा एवं मिनी अनूप जलोटा पवन तिवारी के भजन,कवि सम्मेलन , लोक नृत्य, कथक नृत्य आदि कार्यक्रमों ने लोगो का मन मोह लिया।शतायु महोत्सव में पंडित नाथूराम पांडेय डी जे और बैंड बाजों के साथ बग्गी में सवार होकर कार्यक्रम स्थल बस स्टैंड पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया और जेसीबी से पुष्प वर्षा कर और भव्यमाला पहनकर स्वागत किया गया इस दौरान आचार्य देवनारायण कौशिक ने विधि विधान से पूजन अर्चन कराया गया तथा वाराणसी से आए विद्वान आचार्यों द्वारा भगवान भोलेनाथ की महाआरती की गई।इस अवसर पर नगर के तमाम गणमान्य लोगों द्वारा दादा का सम्मान किया गया।आयोजन के दौरान शतायु वर्ष के मुख्य आयोजन कर्ता अनुज पुत्र उदय पांडेय ने अपने पिताजी के 100साल के जीवन के पड़ाव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पिताजी का जीवन बेहद संघर्षशील रहा है, आपका जीवन हम सभी के लिए एक उपहार है।आपकी उपस्थिति ने हमारे जीवन को बेहतर बना दिया है। आपके पीछे 100 साल का इतिहास है, और आपके प्रेम की विरासत आने वाली पीढ़ियों तक जारी रहेगी।

आपके प्रेम और दयालुता ने अनगिनत ज़िंदगियों को छुआ है। आपका सम्मान शब्दों से परे है।आपका जीवन आपको जानने वाले सभी लोगों के लिए एक आशीर्वाद रहा है।बेहद बुजुर्ग लेकिन स्वस्थ शतायु वर्ष में प्रवेश कर रहे पं श्री नाथूराम पांडेय ने आयोजन पर आंसू झलकाते हुए कहा कि निश्चित ही वह सौभाग्यशाली हैं कि उनके पुत्रों की सेवा ने उन्हें आज तक जीवंत रखा है,वह पूरे परिवार को इस सफल आयोजन पर आर्शीवाद प्रदान करते हैं। कार्यक्रम के अंत में समापन के दिन कविता शर्मा के द्वारा बुंदेली गीत गाकर सब लोगों का मनमोहन कर कार्यक्रम का समापन किया गया


इस अवसर पर न्यू पांडेय मिष्ठान भंडार परिवार उमाशंकर पांडेय, जयशंकर पांडेय,उदय कुमार पांडेय समेत परिवारिजन और नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें