दो युवकों को आपस में हुआ प्रेम मामला शादी तक पहुंचा,,,
केमरी और शाहबाद के युवकों में इंस्टाग्राम से शुरू हुई दोस्ती कुछ ही समय में प्यार में बदल गई। दोनों ने शादी करके एक साथ रहने का फैसला किया तो शाहबाद क्षेत्र के युवक के परिजनों ने विरोध शुरू कर दिया और बुधवार को केमरी क्षेत्र के युवक को रास्ते में रोककर जमकर पीटा।
मामला कोतवाली पहुंचा तो दोनों युवक कोतवाली प्रभारी से दोनों की शादी कराने की गुहार लगाई। पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया। जानकारी के मुताबिक, केमरी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक डांस पार्टी में काम करता है।
सात माह पहले उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर शाहबाद निवासी एक युवक से हो गई थी। दोस्ती के दौरान दोनों युवकों के बीच नजदिकियां बढ़ी और उन्होंने एक दूसरे के साथ रहने की कसमें खाईं। शाहबाद निवासी युवक के परिवार को जब यह बात पता चली तो उन्होंने विरोध किया।
इस पर दोनों युवक भागकर हल्द्वानी चले गए और किराये पर कमरा लेकर एक साथ रहने लगे। बुधवार की शाम केमरी निवासी युवक अपनी बहन और बहनोई के साथ सैफनी थाना क्षेत्र के रवाना पट्टी गांव निवासी एक वैद्य से दवा लेने आया था।
युवक के मुताबिक दवा लेकर वह घर जा रहा था। इसी दौरान शाहबाद निवासी युवक के पिता व अन्य परिजनों ने उसे रामगंगा पुल पर रोक लिया और जमकर मारपीट की। घटना के बाद केमरी निवासी युवक शाहबाद कोतवाली पहुंचा और पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया।
जानकारी होने पर दूसरा युवक भी कोतवाली पहुंच गया और एक-दूसरे से शादी की जिद पर अड़ गए। देर रात दोनों परिवार के लोग कोतवाली पहुंचे और दोनों का समझाया, लेकिन दोनों शादी की जिद पर अड़े रहे। इस पर पुलिस ने दोनों युवकों का चालान कर दिया।
रिश्ता तय होने पर घर से भाग गया था शाहबाद का युवक
शाहबाद निवासी युवक का रिश्ता हाल ही में एक युवती से तय हुआ था, लेकिन वह इस रिश्ते से खुश नहीं था। केमरी निवासी युवक का आरोप है कि शाहबाद का युवक पहले से ही उससे शादी करना चाहता था। रिश्ता तय होने के बाद वह घर से भाग कर हल्द्वानी चला गया। यहां वह दोनों साथ रहने लगे।
समलैंगिक दो युवकों का शादी करने का मामला सामने आया है। थाने में दोनों युवकों के परिजनों ने आपस में एक दूसरे को समझाया है, लेकिन दोनों शादी की जिद पर अड़े थे, इसलिए दोनों का चालान कर दिया है।









