स्वास्थय महकमें को कीसी का नहीं डर,दूसरे ओचक निरीक्षण में गंदगी और कर्मचारी मिले नदारत : हाथरस से विष्णु नागर की रिपोर्ट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हाथरसl मुख्य विकास अधिकारी पी0 एन0 दीक्षित मटरूमल धन्नालाल क्षय चिकित्सालय, तथा जिला क्षय रोग केन्द्र, हाथरस का यह दूसरा औचक निरीक्षण किया पहले भी खामियां मिली और आज भी निरीक्षण के दोरान गंदगी का अंबार दिखाई दिया और एक नहीं कई कर्मचारी नदारत मिले, यहाँ एक बात तो लगभग साफ हो गई कि स्वस्थ्य महकमे में किसी का खौफ नहीं है जो भी करेंगे वहीं करेंगे अब आगे किया कार्यवाही होगी अथवा मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा यहाँ आने वाला समय ही बताएगाl

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (पुरुष) उपस्थित मिले।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक उपस्थित मिले,कार्यालय में कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। उपस्थिति पंजिका में विष्णु देव (वार्डवॉय), गौरव कुमार (पी0ओ0सी0टी0-एल0टी0),अंशुमान गोयल (फार्मासिस्ट) एवं श्रीमती प्रियंका चौधरी, (वरिष्ठ सहायक) अनुपस्थित मिले तथा कार्यालय के कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका को व्यवस्थित/अद्यावधिक करने के निर्देश दिये। उन्होंने अनुपस्थित कार्मिकों का निरीक्षण दिनांक का वेतन रोकने के निर्देश दिये। तत्पश्चात् ओ0पी0डी0 का निरीक्षण किया, जिसमें डा0 महेश कुमार, चिकित्साधिकारी द्वारा 38 रोगियों को परामर्श दिया जा चुका था, जिनका रजिस्टर में क्रमांक अंकित नही था। रजिस्टर में रोगियों के क्रमांक अंकित कर ओ0पी0डी0 रजिस्टर को व्यवस्थित/ अद्यावधिक करने के निर्देश दिये।

जिला क्षय रोग केन्द्र निरीक्षण के दौरान कार्यालय में कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया। उपस्थिति पंजिका में श्रीमती रितु गुप्ता (उप जिला क्षय रोग अधिकारी) के कॉलम में दिनाँक 15 सितम्बर, 2025 से दिनाँक 25 सितम्बर, 2025 तक के हस्ताक्षर नही पाये गये एवं मौके पर उपस्थित नहीं मिली। श्रीमती रितु गुप्ता की अनुपस्थिति के सम्बन्ध में पृच्छा करने पर डी0टी0ओ0 द्वारा कोई जबाव नहीं दिया गया। यह स्थिति अत्यन्त ही आपत्तिजनक है। श्रीमती रितु गुप्ता का वेतन दिनांक 15 सितम्बर, 2025 से आज दिनांक तक का वेतन आहरित न किया जाये। कार्यालय के कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका को व्यवस्थित/ अद्यावधिक करने के निर्देश दिये गये। 2. जिला क्षय रोग केन्द्र पर खड़ा एम0एम0यू0 वाहन जो कि, शासन द्वारा दिनांक 07 दिसम्बर, 2024 में जनपद को उपलब्ध कराया गया था। अतिशीघ्र एम0एम0यू0 वाहन को ठीक कराकर प्रचार-प्रसार हेतु क्षेत्र में भेजे जाने हेतु निर्देशित किया गया। 3. मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिनांक 13.09.2025 को भी औचक निरीक्षण किया गया था जिसमें जिला क्षय रोग केन्द्र, हाथरस पर काफी गंदगी व्याप्त थी। जिसको तत्काल साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये गये थे परन्तु आज दिनांक 25.09.2025 तक गन्दगी पूर्ण रूप से साफ नही करायी गयी है । जिस पर गहरी नाराजगी व्यक्त की गयी एवं निर्देश दिये गये कि तत्काल किसी सफाई सेवक को सम्बद्ध कराकर प्रतिदिन नियमित रूप से साफ-सफाई करायी जाये।

vishnu nagar
Author: vishnu nagar

Leave a Comment

और पढ़ें