तहसील समाधान दिवस में डीएम एसएसपी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं
गरौठा झांसी।आज तहसील सभागार में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता किया गया।
मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बी.बी.जी.टी.एस. मूर्ति भी मौजूद रहे।
तहसील समाधान दिवस में बड़ी संख्या में पहुंचे फरियादियों की समस्याएं अधिकारियों द्वारा गंभीरता पूर्वक सुनी गयी।
तहसील समाधान दिवस में राजस्व के 42 पुलिस के 3 गुरसराय नगर पालिका से 1 विकास से 1 अन्य से 7 प्रार्थना पत्र मौके पर आए जिसमें मात्र एक ही प्रार्थना पत्र का निस्तारण हो सका।
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बाकी बचे प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए जिससे फरियादियों को समय से न्याय मिल सके।
इस मौके पर एडीएम शिवप्रताप शुक्ला उपजिलाधिकारी सुनील कुमार तहसीलदार अमृतलाल पुलिस क्षेत्राधिकारी असमा वकार वन क्षेत्राधिकारी अवधेश प्रताप सिंह कोतवाली प्रभारी विनय कुमार साहू गुरसराय थानाध्यक्ष अमीराम सिंह ककरवई थानाध्यक्ष सुरजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्साधिकारी राहुल गुप्ता एवं मुनीर खान द्वारा समाधान दिवस में आए लोगों की जांच कर उन्हें दवाएं वितरित की गयी।








