एंटी रोमियो टीम मिशन शक्ति अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के बच्चों को किया जागरूक
बरुआसागर ।एंटी रोमियो टीम मिशन शक्ति अभियान के तहत डॉ आर पी रिछारिया महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों एवं छात्राओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर मिशन शक्ति प्रभारी उप निरीक्षक दीपक कुमार ,महिला कांस्टेबल उर्मिला प्रजापति , कांस्टेबल नवनीत द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा छात्राओं को सरकार द्वारा चलाए जा रहे हेल्पलाइन नंबरों जानकारी देते हुए छात्राओं को सजग रहने एवं किसी प्रकार की असुरक्षा महसूस होने पर तत्काल पुलिस के हेल्प लाइन नंबर पर सूचना देने के लिए जागरूक किया गया।इस दौरान उपनिरीक्षक द्वारा सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति के तहत विभिन्न योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री आवास योजना, वृद्ध पेंशन योजना, सुकन्या योजना उज्ज्वला योजना आदि योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । छात्राओं व महिलाओ को जागरूक करते हुए साइबर अपराध एवम् साइबर सुरक्षा के बारे में भी बताया गया।इस अवसर पर कालेज की मिशन शक्ति नोडल अधिकारी डॉ प्रीति निगम ,डॉ अरुण मिश्रा,शाहरुख खान , मौजूद रहे।
रिपोर्टर विनोद साहू








