विनय कुमार साहू ने लिया कोतवाली का चार्ज अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था को बताया प्राथमिकता
गरौठा झांसी।ककरबई थाना से तबादला होकर आए विनय कुमार साहू ने गरौठा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कार्यभार किया ग्रहण।
इसके पहले वह झांसी जनपद में कई थानों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं उनकी कानून व्यवस्था संबंधी कार्यशैली की सराहना की जाती है।
उन्होंने कई थानों में सेवाएं देकर कई मामलों का खुलासा किया है।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता को निष्पक्ष पारदर्शी न्याय दिया जाएगा क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाएंगे अपराधों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा पैदल गश्त बैंक चेकिंग और वाहन चेकिंग जैसे अभियान लगातार चलाऐ जाएंगे संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम की जाएगी।
इसके साथ ही जनता की शिकायतों का शीघ्र समाधान करना भी महिलाओं की सुरक्षा के साथ क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाना पीड़ितों को न्याय दिलाना क्षेत्र में सुरक्षा का भाव पैदा करना उनकी पहली प्राथमिकता है।
नवागत कोतवाल ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी जुआ शराब अवैध कार्य जैसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी असामाजिक तत्वों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।









