मुज़फ्फरनगर- शिव सेना कार्यकर्ताओं ने औरंगजेब का समर्थन करने वालो के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री महोदय को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। इस अवसर पर शिव सेना जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा ने घोषणा करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति या संगठन औरंगजेब की कब्र को ध्वस्त करेगा उसे सिखेड़ा गांव में पांच बीघा जमीन व 11 लाख रुपए दूंगा। आज शिव सेना के कार्यकर्ता पुरानी तहसील स्थित शिव सेना कार्यालय पर एकत्र हुए और यहां से औरंगजेब समर्थकों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय पर पहुंचे और यहां भी जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर शिव सेना नेता मनोज सैनी व प्रदेश महासचिव डॉक्टर योगेंद्र शर्मा ने कहा कि औरंगजेब एक क्रूर विदेशी शासक था जिसने लाखों हिंदुओं पर अत्याचार किया एवं हजारों मंदिरों को ध्वस्त किया, इसके बाद भी भारत में रहने वाला कोई भी औरंजेब का समर्थन करता हो तो उसकी देश की नागरिकता समाप्त करके उसे देश से बाहर निकाला जाए और औरंगजेब सहित सभी विदेशी क्रूर शासकों की कब्रों को हटाया जाए।
इस अवसर पर सैकड़ो हिन्दू वीर उपस्थित रहे।।
