गेहूं व मटर का बीज लेकर रफूचक्कर हुआ चोर…रिपोर्ट शुभम त्रिपाठी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गेहूं व मटर का बीज लेकर रफूचक्कर हुए चोर।

झांसी जिले के मोठ ब्लॉक के समथर कस्बे में इन दिनों चोरों का आतंक जोरों पर है। मंगलवार की दोपहर कस्बा के मोहल्ला अग्गा बाजार निवासी शहीद पुत्र नूर मुहम्मद ने समथर थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनकी खाघ व बीज की दुकान अग्गा बाजार पर है एवं वहीं समीप में गोदाम भी है। सोमवार की देर रात जब वह अपने बीज गोदाम पर पहुंचा तो कस्बे के ही मोनू खां पुत्र नसीम, फिरोज पुत्र भूरे मिस्त्री निवासी मुहल्ला विजयगढ व अनस खाँ पुत्र लतीफ निवासी मुहल्ला चुंगीनाका उक्त सभी लोग गोदाम में रखी 1मटर व 5 गेहूं बीज चोरी कर ले जा रहे थे। जिसके बाद पीड़ित द्वारा समथर थानाध्यक्ष अतुल कुमार राजपूत से न्याय की गुहार लगाई है।

वही समथर थानाधयक्ष अतुल कुमार राजपूत ने बताया मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला पंजीकृत कर दिया गया एवं बहुत जल्द चोरों को पकड़ लिया जायेगा।

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें