मथुरा- दुष्कर्म के प्रयास में दरोगा मोहित राणा गिरफ्तार, थाने में तैनात ट्रेनी महिला दरोगा से दुष्कर्म के प्रयास का है मामला,
देर रात थाना मगोर्रा में महिला दरोगा के आवास में घुसकर किया दुष्कर्म का प्रयास, महिला दरोगा की चीख पुकार सुनकर पुलिसकर्मियों में मची अफरा तफरी,
मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को देख मौके से भाग गया दरोगा मोहित राणा ,
बुलंदशहर का रहने वाला है आरोपी दरोगा मोहित राणा, एसपी ग्रामीण त्रिगुण विशेन और सीओ गोवर्धन की जांच में दोषी पाया गया दरोगा मोहित राणा,
डीआईजी शैलेश पांडेय के निर्देश पर दरोगा को गिरफ्तार कर रात ही भेज दिया गया जेल,
