हाईवे पर पलटा सरसों के तेल से भरा टैंकर, बाल्टी – डिब्बा लेकर दौड़े लोग, तेल की मची लूट….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गाजीपुर

हाईवे पर पलटा सरसों के तेल से भरा टैंकर, बाल्टी – डिब्बा लेकर दौड़े लोग

 

गाजीपुर।गाजीपुर-वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर सोमवार सुबह नंदगंज थाना क्षेत्र के नैसारे गांव के पास सरसों के तेल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसा चालक को झपकी आने के कारण हुआ.
हालांकि टैंकर के पलटते ही उसमें भरा हजारों लीटर सरसों का तेल पास की एक खाली पोखरी में बह गया. कुछ ही देर में पोखरी सरसों तेल से लबालब हो गई. जब यह खबर आस-पास के गांवों में पहुंची, तो लोग बाल्टी, डिब्बा, ड्रम और यहां तक कि अपने स्कूटर-बाइक की डिक्की लेकर तेल लेने पहुंच गए.

हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग देर तक तेल भरते रहे. थानाध्यक्ष नंदगंज ने बताया कि अब तक किसी पक्ष से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है और मामले की जांच जारी है. और पुलिस टैंकर के मालिक और चालक की जानकारी जुटा रही है

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें