एक पेड़ मां के नाम के तहत वन महोत्सव पखवाड़े के अंतर्गत रैली निकाल कर वृहद वृक्षारोपण अभियान – रिपोर्ट : मुबीन खान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

गरौठा झांसी।वन महोत्सव पखवाड़े के अंतर्गत अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण अभियान 2025 को समस्त बुंदेलखंड में जन आंदोलन बनाने हेतु हेल्पिंग हैण्डस संस्थान झांसी के द्वारा कस्बा गरौठा में जन जागरूकता रैली निकाल कर बामोर रेंज गरौठा में एक कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को एक पेड़ मां के नाम लगाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य है कि जनमानस को वृक्षारोपण के लिए तैयार करना उन्होंने लोगों को जागृत करते हुए कहा एक पेड़ मां के नाम को सही साबित करने के लिए आप लोग जिस पौधे को रोपति करें तो उसको संरक्षित एवं सुरक्षित रखने की आप लोगों में क्षमता होना चाहिए।
वहीं क्षेत्रीय वन अधिकारी बामोर गरौठा रेंज एपी सिंह बुंदेला ने कहा की प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है की एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाए वृक्ष लगाने से पर्यावरण का संतुलन बना रहेगा धरती पर हरियाली बढ़ेगी।
इस मौके पर संस्था की टीम में संस्था के संरक्षक नरेंद्र दलमोता राधेश्याम श्याम सुंदर पटेल रामनिवास पंकज दुबे सुलभ टिकरया बृजेंद्र कुमार सनद यादव सौरभ खरे जयकिसन गोस्वामी अनुराग खरे श्रीमती दीप्ति श्रीवास्तव पूजा साहू रूपल टिकरया साहिब खान आदि के अलावा एमपी सिंह बुंदेला क्षेत्रीय बन रेंज अधिकारी बामोर गरौठा राधेश्याम दिवाकर क्षेत्रीय वन रेंज अधिकारी गुरसराय के के द्विवेदी वन रेंज अधिकारी मऊरानीपुर हेमंत कुमार डिप्टी रेंजर देवेंद्र सिंह नरेश कुशवाहा रामकुमार बन दरोगा तेज प्रताप वनरक्षक सहित समस्त वन स्टाफ मौजूद रहा।
इस अवसर पर मौके पर मौजूद समस्त वना अधिकारी स्टाफ एवं संस्था के सदस्यों ने वृक्षारोपण किया।

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें