रक्षाबंधन के पवन पर्व पर हुआ विराट दंगल कुश्ती का आयोजन : रिपोर्ट – विनोद साहू

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

रक्षाबंधन के पवन पर्व पर हुआ विराट दंगल कुश्ती का आयोजन

बरुआ सागर (झांसी) शनिवार को रक्षाबंधन के पवन पर्व के अवसर पर नगर पालिका परिषद बरूआ सागर द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तालाब बांध पर विराट दंगल कुश्ती का आयोजन पवन गौतम जिला पंचायत अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य, आर पी निरंजन प्रतिनिधि विधान परिषद सदस्य के विशिष्ट आतिथ्य, अमर सिंह कुशवाहा विधायक प्रतिनिधि के आतिथ्य एवं रामदुलार यादव अधिशाषी अधिकारी की उपस्थिति में आयोजित किया गया।


जिसमें भोला भिंड एवं दीपक ग्वालियर की कुश्ती में भोला भिंड विजय हुए,अभिषेक दिल्ली एवं वीरेंद्र इंदरगढ़ की कुश्ती में वीरेंद्र इंदरगढ़ विजय हुए, सतीश हंसारी एवं भारत दतिया की कुश्ती में सतीश विजय हुए, पवन ग्वालियर एवं सोहिल बबीना की कुश्ती में सोहिल विजय हुए, राजदीप बबीना एवं रणविजय की कुश्ती में राजदीप विजय हुए, राज संत की बगिया एवं शिवेंद्र दतिया की कुश्ती में शिवेंद्र विजय हुए, प्रदीप झांसी एवं शिवेंद्र दतिया की कुश्ती में शिवेंद्र विजय हुए, अभिषेक उदासी बाबा अखाड़ा एवं अजय प्रताप दतिया की कुश्ती बराबरी पर रही, राधे झांसी एवं राजदीप बबीना की कुश्ती में राजदीप विजय हुए, ऋतिक पाल दतिया एवं कृष्ण संत की बगिया की कुश्ती बराबरी पर रही वीरेंद्र इंदरगढ़ एवं कर्मवीर ग्वालियर की कुश्ती में वीरेंद्र विजय हुए।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी टहरौली अरुण कुमार राय, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सोलंकी पार्षदगण जितेंद्र आर्या, राहुल सिंह, संतोष कुमार, विजय दुबे, सुनील कुशवाहा, दिनेश सेन, कमलेश कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा, प्यारेलाल रायकवार, कमलेश साहू, राज कुमार यादव, भगीरथ कुशवाहा, संदीप बिरथरे भीम अहिरवार, महेंद्र कुशवाहा, नरेश कुमार, पार्षद प्रतिनिधि बृजभूषण बाल्मीकि, आनंद वंशकर, नवल कुशवाहा, राकेश कुशवाहा, जय प्रकाश कुशवाहा, ओम प्रकाश कुशवाहा, ललित कुशवाहा, नवल कुशवाहा, हेमंत कुशवाहा, गणमान्य नागरिक संदीप जैन, बल्ली प्रधान, मलखान प्रधान, दिनेश मिश्रा, उद्धवभ दीक्षित, सुरेंद्र पुरोहित, प्रवीण पुरोहित, परशुराम कुशवाहा, शैलेन्द्र ठाकुर आदि उपस्थित रहे। मैच रेफरी मेहरबान सिंह, चन्द्र प्रकाश राय, नंदराम यादव रहे स्कोरर जय प्रकाश बिरथरे रहे। कार्यक्रम अमोक श्रीवास्तव लिपिक, राम स्वरूप अहिरवार, कपूर सिंह कुशवाहा, संदीप सिंह सेंगर, आकाश पाल, सुनील कुमार वर्मा, विकाश शर्मा, राम भरोसे राम, नीरज पांडे, शुभम अग्रवाल, संजीव मुखरैया, मुकेश सफाई नायक, विजय सफाई नायक एवं सम्मत पालिका स्टाफ एवं पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें