बेतवा का बढा जलस्तर, मोठ और टहरौली को जोड़ने वाला रिपटा जलमग्न, SDM ने मार्ग पर लगवाई वैरिकेटिंग…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बेतवा बनी बेकाबू! जलस्तर ने निगला टहरौली का रास्ता”

“बुंदेलखंड की बेतवा अब बेकाबू हो चली है… झांसी जनपद में बेतवा नदी का बढ़ता जलस्तर अब कहर बनकर फूट पड़ा है… टहरौली जाने वाला रास्ता अब नदी के पेट में समा चुका है… “बेतवा अब किनारों को तोड़ती आगे बढ़ रही है… झांसी जनपद की वेतवा नदी ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है… मोठ तहसील से निकलकर टहरौली जाने वाले रास्ते को जोड़ने वाला रिपटा अब पूरी तरह जलमग्न है… पानी का बहाव इतना तेज़ है कि रास्ता अब नदी में तब्दील हो चुका है…” “SDM मोठ अवनीश तिवारी खुद मौके पर पहुंचे… हालात को देखा… और फिर रास्ते पर लगवाई वैरिकेटिंग… ताकि कोई जान जोखिम में ना डाले… लेकिन सवाल ये भी है… क्या सिर्फ वैरिकेटिंग से बेतवा की रफ्तार रुकेगी?” “प्रशासन की अपील है – बेतवा के किनारे मत जाइए… लेकिन लोग अब भी सेल्फी और सैर-सपाटे में मशगूल हैं… समझ लीजिए… ये पिकनिक स्पॉट नहीं, मौत का बुलावा है!” “SDM मोठ ने साफ कहा – ये वक्त सैर-सपाटे का नहीं… बल्कि सजगता और सतर्कता का है… एक चूक… और जान जा सकती है…”
“बेतवा अब चेतावनी नहीं, चुनौती बन चुकी है… सवाल ये है – क्या हम इस चुनौती को समझ पा रहे हैं? या फिर कोई बड़ा हादसा ही हमें सिखाएगा सावधानी का मतलब… न्यूज़ 30 एक्सप्रेस की चेतावनी साफ है – बेतवा के पास जाना मतलब, खतरे से खेलना…”

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें