डॉ० संदीप के मुख्य आतिथ्य में मोहर्रम के सातवे दिन सेहराबंदी इबादत एवं लंगर प्रसादी वितरण – रिपोर्ट : मुबीन खान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

झाँसी। वीरांगना लक्ष्मीबाई ताजिया कमेटी ट्रस्ट के तत्वाधान में राष्ट्रीय पर्व मोहर्रम की सातवीं तारीख पर ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल रशीद की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम में सेहराबंदी इबादत एवं लंगर प्रसाद का वितरण राजशाही परंपरा को ध्यान में रखकर किया गया। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक एवं ट्रस्ट के संरक्षक डॉ० संदीप सरावगी मुख्य अतिथि व पत्रकार मुकेश त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोगों का आवागमन बना रहा, डॉ संदीप ने अपने हाथों से भोजन वितरण कराया। इस अवसर पर डॉ० संदीप ने कहा झाँसी नगर महारानी लक्ष्मीबाई की ऐतिहासिक नगरी है। रानी लक्ष्मीबाई सभी धर्मों का समान आदर करती थी एवं उनकी सेना में कई सम्मानित मुस्लिम योद्धा थे। रानी के निवास स्थान रानी महल में प्रत्येक वर्ष रानी लक्ष्मीबाई मोहर्रम पर ताजिया बिठलवाती थी। जिसकी देखरेख ट्रस्ट के अध्यक्ष अब्दुल रशीद के पूर्वज कई दशकों से करते आ रहे हैं। यह ताजिया 10 दिन तक दर्शनार्थ रखा जाता है और आज भी शहर कोतवाल के मुख्य संरक्षण में समस्त कार्यक्रम आयोजित होते हैं। महारानी लक्ष्मी बाई के समय से ही यह आदेशित था कि ताजिया रखवाना और होलिका दहन शहर कोतवाल के संरक्षण में ही किया जाएगा, इस परंपरा को प्रशासन लगातार निभा रहा है, इस कार्य के लिए हम झाँसी प्रशासन की भी सराहना करते हैं। कार्यक्रम में ट्रस्ट के पदाधिकारी गण डॉ० सुदर्शन शिवहरे (राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष), मोहम्मद अकरम (महासचिव), शाहनवाज खान (संगठन मंत्री), डॉ मनमोहन मनु (मीडिया प्रभारी), हाजी मुन्ना मंसूरी, बलवीर चौधरी, उत्कर्ष साहू, वशीर मोहम्मद, आमिर अहमद, मोहम्मद अजहर, मोहम्मद सलीम, तरन्नुम जहां, असफिया, शमा कौशर का भी विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति से संदीप नामदेव, महेंद्र रायकवार, आशीष विश्वकर्मा, अरुण पांचाल, राहुल रायकवार, राजू सेन, सूरज प्रसाद वर्मा, बसंत गुप्ता, राकेश अहिरवार, सुशांत गेंडा आदि उपस्थित रहे।

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें