किसान ने टमाटर की फसल पर चलाया ट्रैक्टर
कीमत में भारी गिरावट, 1-2 रुपये किलो बिक्री।
सही दाम न मिलने पर किसानों को भारी नुकसान।
मंडियों में किसानों को नहीं मिल रहा टमाटर का सही भाव।
भरथना क्षेत्र में सैकड़ों किसानों ने फसल पर चलाया ट्रैक्टर।
*इटावा में किसानों ने टमाटर की फसल पर चलवाया ट्रैक्टर
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में किसानों ने अपनी टमाटर की फसल पर ट्रैक्टर चलवाकर उसे नष्ट कर दिया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि किसानों को अपनी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा था, जिससे उन्हें लागत भी नहीं निकल पा रही थी। बाजार में टमाटर इतना सस्ता है कि किसानों की इसे तोड़वाने की मजदूरी तक नहीं निकल पा रही है। किसानों का कहना है कि “वे अपनी फसल को खेतों में ही नष्ट करने को मजबूर हो गए हैं क्योंकि उन्हें इसके लिए सही दाम नहीं मिल रहे हैं,”
