गरौठा झांसी।पुलिस ने गत माह चोरी की गई सोलर प्लेटें चोरों सहित बरामद करने में सफलता हासिल की।
कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गत माह एक किसान के खेत से चोरी की गई पांच सोलर प्लेट एवं तमंचा सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
एक किसान के खेत से पांच सोलर प्लेट चोरी हो गई थी।
जिस पर पुलिस ने किसान द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा धारा 305 (ए)317(2) तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था।
कोतवाली प्रभारी बलिराज शाही को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की सोलर प्लेट चोरी करने वाले सभी आरोपी ठाकुर बाबा मंदिर के पास ग्राम भदरवारा के पास कहीं भागने की फिराक में खड़े हैं पुलिस ने बिना देर किए मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर जाकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी गई सोलर प्लेट एवं एक 315 बोर तमंचा एवं दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए।
पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ के धारा आर्म्स एक्ट 3/25 115(2)352 351 के तहत कार्यवाही कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों के नाम रानू उर्फ दीन मोहम्मद पुत्र बशीर खां रशीद पुत्र हैदर खां रहमान पुत्र शमशेर खां निवासी ग्राम वीरपुरा थाना गरौठा हैं।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही उपनिरीक्षक कृष्णा यादव उप निरीक्षक अश्वनी दीक्षित हेड कांस्टेबल बृजेंद्र कुमार महावीर सिंह मौजूद रहे।
