डग्गामार वाहनों के खिलाफ रोडवेज कर्मियों का प्रदर्शन, शहर से बाहर करने की मांग
बहराइच जिले में डग्गामार वाहनों के आतंक से परेशान रोडवेज कर्मियों ने आज हड़ताल करते हुए जमकर प्रदर्शन किया और डग्गामार वाहनों को हटाने को लेकर नारेबाजी की/
रोडवेज बस स्टैंड पर प्रदर्शन कर रहे रोडवेज कर्मियों का कहना है कि डग्गामार वाहनों की वजह से रोडवेज बसों में सवारियों की भारी किल्लत हो रही है ग्रामीण इलाकों से आने वाले सवारियों को डग्गामार वाहन बैठा लेते हैं जिसकी वजह से सरकार के राजस्व का भी भारी नुकसान हो रहा है
रोडवेज कर्मियों का यह भी कहना है कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही की वजह से डग्गामार वाहन शहर के भीतर चले जाते हैं जिसकी वजह से जाम और अन्य तकलीफों का सामना करना पड़ता है
प्रदर्शन कार्यों का कहना है कि डग्गामार वाहनों को शहर के बाहर किया जाए,
