खिरियाघाट रपटा डूबा, एसडीएम ने लिया मोर्चा, मौत से खेलने वालों को चेतावनी
झाँसी ज़िले की मोठ तहसील के खिरियाघाट रपटा पर इन दिनों जल ही जीवन नहीं, संकट भी बन चुका है। भारी बारिश के चलते रपटा पूरी तरह से पानी में डूब गया है। ऐसे में आवागमन करना आत्मघाती साबित हो सकता है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए मोठ के उपजिलाधिकारी अवनीश तिवारी ने खुद मौके पर पहुँचकर निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने तत्काल प्रभाव से आवागमन पर रोक लगाने के निर्देश दिए। रपटे पर डबल बैरिकेटिंग की गई है ताकि कोई भी व्यक्ति जान जोखिम में डालकर पार न कर सके। साथ ही सेतु निगम के कर्मचारी भी लगातार निगरानी में लगे हैं।
एसडीएम ने गाँव के प्रधान को निर्देशित किया है कि मुनादी करवाई जाए और ग्रामीणों को वैकल्पिक रास्तों की जानकारी दी जाए। प्रशासन की इस सतर्कता के बावजूद कुछ लोग अब भी जोखिम उठाने की कोशिश कर रहे हैं, जो चिंता का विषय है।
प्रशासन का साफ संदेश है — ‘जान है तो जहान है’। ऐसे में रपटे को पार करना किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है।
यह महज़ एक जलभराव नहीं, ये इम्तिहान है — प्रशासन की व्यवस्था का और जनता की समझ का। अगर अब भी लापरवाही की गई, तो अगली ख़बर हादसे की हो सकती है।
