ककरवई।झांसी ककरवई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनौरा का है जहां गुरुवार की रात्रि एक खेत में रखी गेहूं की फसल में अचानक आग लगने से फसल पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
ग्राम धनौरा निवासी किसान शत्रुघ्न सिंह ने ककरवई थाना पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में गांव के ही चार लोगों पर साजिशन आग लगाए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में शत्रुघ्न सिंह ने बताया कि उसकी गेहूं की फसल पूरी तरह से पककर तैयार हो चुकी थी और थ्रेशिंग के लिए खेत में रखी हुई थी।
जब वह थ्रेसिंग के लिए मजदूर लेकर गया तो ग्राम के ही कुछ दबंगों ने कहा कि पहले इन मजदूरों से थ्रेसिग हम करवाएंगे। जब किसान ने कहा कि मैं मजदूर लेकर आया हूं और मेरी थ्रेसिग होने के बाद तुम थ्रेशिंग करवा लेना तो उक्त लोगों ने गाली गलौज करते हुए कहा की पहले हमारी थ्रेशिंग होगी वरना किसी की नहीं होगी। इसके बाद पास में खड़े एक व्यक्ति ने कहा कि इसकी फसल में आग लगा दो ,और थोड़ी देर में अचानक आग लग गई, जिससे उसकी महीनों की मेहनत जलकर खाक हो गई। पीड़ित किसान ने बताया कि आग लगने से उसको लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।वही घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक फसल पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। पीड़ित किसान ने प्रशासन से मामले की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों पक्षों को धारा 170 के तहत चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जिससे किसानों में डर और आक्रोश है।
