पुलिस का तस्करों पर प्रहार, DCM ट्रक में ले जा रहे 1 करोड़ 60 लाख कीमत का 8 क्विंटल गांजा, गुप्त चैंबर से बरामद…. ,

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोनभद्र पुलिस का तस्करों पर प्रहार डीसीएम ट्रक में ले जा रहे 1 करोड़ 60 लाख रुपए कीमत का 8 क्विंटल गांजा गुप्त चैंबर से बरामद ,

 

-: पुलिस की पैनी नज़र से कोई बच नहीं सकता और वो भी जब अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की मुहीम चल रही हो। एक बार फिर एसओजी, सर्विलांस और शाहगंज पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर बड़ी कार्रवाई की, जिससे तस्करों में हड़कंप मच गया।
शाहगंज थाना क्षेत्र के बनौरा गांव के समीप रॉबर्ट्सगंज घोरावल मार्ग पर तलाशी में डीसीएम ट्रक सहित 2 अन्तर्रजनपदीय गांजा तस्करों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। जिसके बाद डीसीएम ट्रक की तलाशी ली गईं तो तस्करों द्वारा बनाये गए डीसीएम ट्रक के गुप्त चैंबर से 8 क्विंटल गांजा बरामद किया गया। पकड़े गए गांजा की अनुमानित कीमत 01 करोड़ 60 लाख रूपये पुलिस द्वारा बताई जा रही है। गांजा तस्करी में अकूत सम्पति की वजह से गांजा तस्कर दिल्ली से फ़लाइट लेकर उड़ीसा राज्य के विशाखापत्तनम जाते थे फिर वहां से कटक जाते थे। जहां से गांजा लदी डीसीएम ट्रक तस्करों द्वारा इन तस्करों को हैंडोवर कर दिया जाता था। लोकेशन के ज़रिये यूपी में कराया गया दाखिल करा दिया जाता था।

: वही अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीती रात लगभग 9:00 के बीच एसओजी, सर्विलांस टीम और शाहगंज पुलिस टीम सयुंक्त रूप से चेकिंग कर रही थी। इस दौरान रॉबर्ट्सगंज से घोरावल मार्ग पर एक कंटेनर हरियाणा नंबर का टीम ने पकड़ा। जिसमें स्पेशल पॉकेट बना करके गांजा भरा हुआ था। उसके बाद जब चेकिंग की गई तो लगभग 8 कुंटल का गांजा बरामद हुआ। जिसकी मार्केट में कीमत 1 करोड़ 60 लाख रुपए है। गांजा तस्करी के आरोप में दो तस्कर साथ में पकड़े गए हैं। यह लोग उड़ीसा से गांजा लेकर चलते हैं और रास्ते में जिनको डिलीवरी देना है उनके व्हाट्सएप पर बात करते रहते हैं। इनके साथ और भी लोग चलते हैं। जो इनका रूट क्लियर करते रहते हैं। जिस रोड पर रास्ता साफ होता है या पुलिस नहीं रहती है वह इनको इन्फॉर्म करते हैं उसी हिसाब से तस्कर अपना रास्ता तय कर आगे चलते हैं। मामले में 3 अन्य को वांछित कर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए गांजा तस्करों का पहला का इतिहास फिलहाल प्राप्त नहीं हुआ है, हालांकि बाकी डिटेल इनके स्टेट से प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। अधिकतर उड़ीसा से गांजा की सप्लाई के मामले में उन्होंने बताया कि उड़ीसा से आने में इनको किसी भी प्रकार की ज्यादा समस्या नहीं होती। जाहिर सी बात है इस तरीके का काम बिना गिरोह के नहीं होते है। गिरोह का कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो गांजा खरीद कर इनको देता होगा या कोई सप्लायर होगा या कोई रिसीवर होगा जिससे यह सब गांजा रिसीव करते होंगे। पकड़े गए आरोपी तो परिवहन करने वाले तस्कर है निश्चित रूप से कोई बड़ा गिरोह होगा जो इस तरह के कार्यों में शामिल होगा। बता दे कि लगातार गांजा तस्करी को लेकर जनपद पुलिस की बड़ी कार्रवाई पर सोनभद्र एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम घोषित कर पुरुस्कृत किया है।

 

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें