मां काली के प्रांगण में भजन संध्या एवं विशाल भंडारे का हुआ आयोजन – रिपोर्ट : मुबीन खान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

गुरसराय झाँसी।नगर के मुहल्ला पटकाना में माँ काली के प्रागंण मे शुक्रवार को भजन संध्या एवं विशाल भंडारे एवं माँ काली जी का भव्य दिव्य दरबार सजाया गया।सर्वप्रथम विधिवत पूजन अर्चन अभिनव शास्त्री महाराज ने किया।भजन संध्या में आर्गंन पर महेंद्र कुशवाहा,पेड पर बबलू पटेल,ढोलक पर देवेंद्र घोष,तबला पर हनी नामदेव,गायक पर संध्या देवी ने संगत दी।भजन संध्या में कलाकारों द्वारा एक से एक बड़कर भजनों की प्रस्तुति दी गयी।इस अवसर पर भक्तों ने मां काली जी की महाआरती में सम्मिलित होकर पूजा अर्चना की और माँ के जयकारे लगाए।इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।कार्यक्रम का आयोजन जय माँ काली समिति पटकाना द्वारा किया गया जोकि हर वर्ष माँ काली जी के प्रांगण में भव्य महोत्सव मनाया जाता हैं।जय माँ काली समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि नवरात्रि के उपलक्ष्य में हर वर्ष माता के पंडाल में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है।बताया गया कि भंडारा दोपहर से शुरू होकर जब तक श्रद्धालु आते है।तब तक अनवरत चलता रहता है।इस दौरान भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए भक्तों की भीड़ जुटी रही।देर रात तक भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया,जिसमें स्थानीय लोगों सहित आसपास के कई क्षेत्रों के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।इस अवसर पर गगन यादव,सार्थक नायक,मनोज अग्रवाल,सागर मिश्रा,सुरेंद्र अग्रवाल, नीरज लंबरदार,पंकज आर्या,अनुज झां,धर्मेंद्र अग्रवाल,गोपी पांचाल,सजल अग्रवाल,सोनू नामदेव,राहुल फेमस डीजे,मोहित भगत जी,मुकुल नामदेव,हरिओम पांचाल,राज सेंन,मंकू सैनी,हिमेश सैनी,केशव लक्ष्कार सहित सैकड़ो की संख्या में भक्त मौजूद रहे।

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें