स्वच्छता मिशन अभियान को मुंह चिढ़ा रहा नगर पंचायत हरगांव…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

*स्वच्छता मिशन अभियान को मुंह चिढ़ा रहा नगर पंचायत हरगांव*

*नगर पंचायत की गंदगी राष्ट्रीय राजमार्ग पर डाली जा रही*

*गंदगी से बढ़ा संक्रमण का खतरा*

पीएम के स्वच्छता मिशन अभियान को लेकर सरकार तमाम कोशिशें कर रही है, लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है पीएम अपने भाषण में हर बार स्वच्छता को लेकर लोगों को आगाह करते रहते हैं, लेकिन सीतापुर जिले की आदर्श नगर पंचायत हरगांव में स्वच्छता अभियान बेअसर है। जाम पड़ी नाली, गलियों पर फैला नाली का गंदा पानी नगर पंचायत हरगांव की पहचान बनता जा रहा है। गंदगी से निकलने वाले राहगीर व स्कूल जाने वाले छात्र व छात्राएं बेहद परेशान हैं, शिकायत पर शिकायत करने के बाद गंदगी को लेकर कर जिम्मेदार लोग बने अंजान लेकिन जिम्मेदारों की नजर इस समस्या पर नहीं है। यही नहीं नगर वासी मुख्यमंत्री पोर्टल पर कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन शिकायत का तो निस्तारण कर दिया जा रहा है लेकिन समस्या जस की तस बनी है
नाली की सफाई ना होने से गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। लोगों का कहना है कि नगर पंचायत में बेहतर बुनियादी सुविधा देने के दावे फेल हो चुके हैं। टूटी नाली, सड़क की मरम्मत के प्रति नगर पालिका प्रशासन गंभीर नहीं है। गलियों में कूड़े-कचरे से भरी पड़ी है। नाली सफाई के नाम पर महज औपचारिकता पूरी कर दायित्व की इतिश्री कर दी जाती है। इस बाबत अधिशासी अधिकारी श्रीश मिश्र का कहना है कि नगर पंचायत हरगांव मे बराबर सफाई की जाती है सारी व्यवस्था सब ठीक-ठाक है लेकिन गलियों में नालियों का गंदा पानी और कूढो का ढेर भरा पड़ा है अगर बात की जाए हरगांव नगर पंचायत में लाखों रुपए की लागत से दो कचराघर बने हुए हैं लेकिन उनका किसी प्रकार से उपयोग नहीं किया जा रहा है आखिर सरकार का बजट जो नगर पंचायत में साफ सफाई को लेकर खर्च किया गया है तो उसका उपयोग न करके नगर पंचायत हरगांव स्वच्छ मिशन का संदेश देने वाले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपनों को पलीता लगाने का काम किया जा रहा है

 

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें