IPL मैच में सट्टा खिलाने वाले पांच आरोपियों को स्वाट टीम ने किया गिरफ्तार
कानपुर पुलिस की स्वाट टीम ने आईपीएल मैच में सट्टा खिलाने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम रोहित कुमार, विजय, संदीप साहू, सौरभ मतानी और अमित उर्फ गोपाल सोनी हैं। पुलिस के अनुसार, इन आरोपियों के पास से कुल 6.78 लाख रुपये नकद, दो लैपटॉप, 19 मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों के बारे में जानकारी देते हुए डीपी मोहम्मद कासिम ने बताया कि रोहित कुमार, दीनदयालपुरम, थाना सेन पश्चिम पारा का निवासी है, विजय ओरियारा सिद्धार्थ नगर, थाना सेन पश्चिम पारा का, संदीप साहू परमपुरवा जूही, कानपुर नगर का, सौरभ मतानी रामबाग पी रोड, बजरिया, कानपुर नगर का और अमित उर्फ गोपाल सोनी पकौदिया महादेव, दतिया, मध्य प्रदेश का निवासी है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से जिन सामानों की बरामदगी हुई है, उनमें 6,78,000 रुपये नकद, दो लैपटॉप, 9 कीपैड मोबाइल फोन, 10 स्मार्टफोन, 1 कैलकुलेटर, 1 इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (फोन रिसीव और रिकॉर्ड करने के लिए) और 1 स्कूटी शामिल है।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे आईपीएल मैचों पर सट्टा खिलाते थे और हवाला के जरिए लेन-देन करते थे। आरोपियों ने अब तक लगभग 40 लाख रुपये का सट्टा लेन-देन करने की बात कबूल की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।
