शादी की छुट्टी पर आया था घर BSF का जवान….. दोनों देशों के बीच बढ़े विवाद के बाद रद्द हुईं छुट्टियां…हाथों की नही छूटी है मेहंदी
पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद हर देशवासी ने आतंकी और पाकिस्तान से बदले की मांग उठाई थी जिसके बाद सेना ने ऑपरेशन सिन्दूर के तहत कार्रवाई करते हुए 9 ठिकानों को तबाह करते आतंकियों को करारा जवाब दिया लेकिन पाकिस्तान है कि अपने कायराना
हरकतों से बाज नही आया और भारतीय नागरिकों को टारगेट करने लगा जिसके बाद से लगातार भारतीय जवान पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देते हुए उनकी हर मिसाइल को नष्ट कर रही है। तो वही युद्ध के हालातों के बाद देश का विश्वास भारतीय जवानों पर है और छुट्टी पर आए सभी सेना के जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है और उन्हें जल्द ही अपनी बटालियन को रिपोर्ट करने के आदेश आ चुके है।
कानपुर देहात का जवान शिवा सिंह राजपूत जो BSF में तैनात है और वो अपनी शादी के लिए छुट्टी लेकर 21 अप्रैल को घर आये थे 30 अप्रैल को उनकी शादी थी अभी हाथों से शादी की मेंहदी भी नहीं मिटी थी की अचानक एक फरमान आया की छुट्टीयां रद्द हो गई है जैसे ही सूचना मिली तो वो तुरंत जाने की तैयारी करने लगे उनके पिता ने बताया मेरा एक ही बेटा हैं अब भारत मां की रक्षा करेगा और भारत मां इसकी रक्षा करेगी सिपाही का जज़्बा देखिए उसको काफी बुखार हैं लेकिन अस्पताल से सिर्फ इसलिए छुट्टी ले ली की देश की सेवा के जाना हैं अपने कंधे पर बीएसएफ की वर्दी पहने कर तैयार है और पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने को बेकरार है शिवा सिंह के पिता प्रेम कुमार ने बताया उन्होंने अपना बेटा देश को दिया है वो बॉर्डर पर जाकर पाकितान को ऐसा जवाब देगा की नक्से से पाकिस्तान मिट जाएगा। गांव के लोगो मे गजब का उत्साह देखने को मिला सभी ने जवान को हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों के साथ बॉर्डर पर रवाना किया।
