बार बालाओं के डांस के दौरान मारपीट
खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में मोतीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरवा बभनी ग्राम पंचायत के बभनी मजरे में देर रात एक मांगलिक कार्यक्रम को लेकर के बार बालाओं का डांस कराया जा रहा था। जहां पर कुछ लोग भोजपुरी गानों पर हो रहे डांस को देखने के लिए आगे खड़े हो गए। इतनी ही बात को लेकर के गांव के दूसरे पक्ष के लोगों ने बैठने को कहा तो पहले पक्ष के लोग आग बबूला हो गए और उन लोगों ने जमकर गाली गलौज शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों पक्ष के लोगों में जमकर मारपीट हुई है वायरल वीडियो में लोग डीजे वाले साउंड, कुर्सी और मेज से भी मारपीट करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। बभनी गांव के रहने वाले दोनों पक्षों के लोगों द्वारा किए गए मारपीट और हंगामा के चलते डांस कर रही बार-बार बलाए तुरंत वहां से फरार हो गई। डांस देखने वाले भी लोग हंगामा और मारपीट को देख मौके से चले गए लेकिन कुछ लोगों ने इस पूरे मारपीट और विवाद का वीडियो बनाकर के सोशल मीडिया पर वायरल किया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मोतीगंज थाने की पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।
