एटा में महिला द्वारा पाकिस्तान समर्थन पर बवाल, विश्व हिन्दू परिषद ने दी तहरीर
एटा में बड़ा सोशल मीडिया पोस्ट से विवाद
मुस्लिम महिला ने पाकिस्तानी महिला का वीडियो किया शेयर
विश्व हिन्दू परिषद ने कोतवाली नगर में दी तहरीर
इस वक़्त की बड़ी खबर एटा से है, जहां एक मुस्लिम महिला द्वारा सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का समर्थन करने का मामला सामने आया है। महिला द्वारा की गई इस विवादित पोस्ट पर विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और कोतवाली नगर में तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पूरा मामला एटा की रहने वाली बुसरा कुरैशी नाम की मुस्लिम महिला से जुड़ा है, जिसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पाकिस्तानी महिला का वीडियो साझा किया है। इस वीडियो के ज़रिए बुसरा ने भारत की सेना द्वारा की गई कार्रवाई को गलत ठहराया है। महिला के इस पोस्ट के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है।
विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह न केवल सेना का अपमान है, बल्कि देशद्रोह की श्रेणी में आने वाला कृत्य है। उन्होंने पुलिस से महिला के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं से तहरीर प्राप्त कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पोस्ट की पुष्टि की जा रही है, और अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। देखना यह होगा कि इस मामले में क्या क़दम उठाए जाते हैं और बुसरा कुरैशी पर क्या कार्रवाई होती है
