एटा मेडिकल कॉलेज में महिला ने युवक को चप्पल से पीटा, थाने तक पहुंची मारपीट।..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

एटा मेडिकल कॉलेज में महिला ने युवक को चप्पल से पीटा, थाने तक पहुंची मारपीट

मुकदमा वापस लेने के दबाव और अभद्रता का आरोप, दोनों पक्षों में जमकर बवाल

एटा जनपद से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां रानी वीरांगना अवंतीबाई मेडिकल कॉलेज परिसर में सुबह-सुबह हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। एक महिला ने एक युवक पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने और अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी। देखते ही देखते यह मामला दो पक्षों के बीच हिंसक टकराव में तब्दील हो गया, जो मेडिकल कॉलेज से लेकर कोतवाली नगर थाने तक पहुंच गया। हैरानी की बात यह रही कि पुलिस तमाशबीन बनी रही।

घटना सुबह करीब 7 बजे की है। मेडिकल कॉलेज परिसर में संगीता नाम की एक महिला अपनी बीमार बेटी के इलाज के लिए पहुंची थी, तभी दीपक नामक युवक वहां आया। संगीता का आरोप है कि दीपक पहले से उसका परिचित है और उस पर पूर्व के झगड़े की रिपोर्ट वापस लेने का दबाव बना रहा था। उसने अभद्र व्यवहार भी किया, जिसके बाद महिला ने चप्पलों से उसकी पिटाई कर दी।
वहीं युवक दीपक का कहना है कि वह एम्बुलेंस ड्राइवर है और जब वह वाहन के पास खड़ा था, तभी संगीता अपने परिजनों के साथ आई और बिना किसी बात के मारपीट शुरू कर दी। दीपक ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी बुजुर्ग मां को भी बाल पकड़कर जमीन पर घसीटा गया और उनसे भी मारपीट की गई।
इस दौरान मौके पर मौजूद 112 पुलिस भी कुछ देर तक सिर्फ तमाशा देखती रही। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग महिला को कुछ महिलाएं घसीट रही हैं और वहीं युवक की चप्पलों से पिटाई हो रही है। मारपीट और गाली-गलौज सड़क के बीचोंबीच आधे घंटे तक चलती रही।
बाद में मामला कोतवाली नगर थाने पहुंचा, जहां दोनों पक्षों में फिर से हाथापाई हो गई।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार का कहना है कि अभी तक किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

 

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें