दो सौ रुपए के लेनदेन पर चचेरे भाई ने युवक को कुल्हाड़ी से काट डाला रिपोर्ट मुबीन खान
गरौठा झांसी।मामला कोतवाली अंतर्गत ग्राम जसवंतपुरा का है जहां पर चचेरे भाई ने अपने ही चाचा के लड़के को घर के बाहर कुल्हाड़ी मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया।
मृतक के परिजनों के द्वारा सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर जा पहुंचे घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया एवं ग्रामीणों एवं परिजनों से घटना की जानकारी ली।
वहीं पुलिस ने मृतक का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु मऊरानीपुर भेज दिया।
वहीं कोतवाली आकर ग्राम जसवंतपुरा निवासी मृतक के पिता रूपा कोरी ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही को तहरीर देते हुए बताया कि उसके पुत्र प्रहलाद उम्र लगभग 22 वर्ष को आकाश पुत्र चतुर्भुज ने आज दोपहर लगभग 2:00 बजे घर के बाहर कुल्हाड़ी मार दी जिससे पहलाद की मौके पर ही मौत हो गयी।
उसका पुत्र पहलाद एक पैर से विकलांग था अभी उसकी शादी नहीं हुई थी ₹200 के लेनदेन के चलते आकाश ने उसकी हत्या कर दी मृतक के पिता ने कोतवाली प्रभारी से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की वही तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ मामला पंजीकृत किया जा रहा है।
