एक सड़क… एक हादसा… और एक मंजर जिसने लोगों को कर दिया हैरान…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

एक सड़क… एक हादसा… और एक मंजर जिसने लोगों को कर दिया हैरान!

झांसी-कानपुर हाईवे पर कुछ ऐसा हुआ, जिसने राहगीरों से लेकर अस्पताल के डॉक्टरों तक को कर दिया उलझन में!

कस्बा मोठ के रहने वाले कृष्णा गिरी अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर झांसी की ओर निकलते हैं… लेकिन चिरगांव थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाके में अचानक सामने आ जाते हैं कुछ जानवर! बाइक का संतुलन बिगड़ता है… और धड़ाम!
टकरा जाते हैं कृष्णा गिरी और उनकी पत्नी सीधे उन जानवरों से, दोनों घायल अवस्था में पहुँचे मोठ अस्पताल… लेकिन वहां जो नजारा था, उसने सभी को कर दिया हैरान!
कृष्णा गिरी को उतारा गया एक मैक्सिमो टेंपो से… और उसके ऊपर क्या रखा था? उनकी ही टूटी-फूटी बाइक! अब सवाल ये उठता है… घायल व्यक्ति को लाने के लिए टेंपो तो समझ आता है… लेकिन बाइक को भी साथ क्यों लाया गया?
लोगों ने शुरू कर दिए अपने-अपने तर्क! “कहीं यही बाइक तो नहीं हादसे की वजह?” “क्या सबूत मिटाने लाया गया बाइक?” “या फिर मजबूरी थी…?”
कुछ लोगों ने जब हकीकत जानी… तो हँस पड़े!
कहा, “अरे भई, गांव है… अगर बाइक वहीं छोड़ते तो चोरी हो जाती!”
तो कुछ ने कहा, “गरीबी है साहब, एक बाइक ही तो है… अस्पताल लाते वक्त बाइक को भी ले आए!”
कभी हादसे, कभी हालात… और कभी हमारी सोच ही बना देती है कहानी को और भी पेचींदा…
इस हादसे ने बता दिया, कि इंसान सिर्फ ज़ख्म लेकर नहीं आता… कभी-कभी सवाल भी साथ लाता है।

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें