Search
Close this search box.

मसाज पार्लर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

बरेली इज्जत नगर थाना क्षेत्र में मसाज पार्लर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, चर्चित सीए के बेटे समेत 15 युवक-युवतियां गिरफ्तार, 11 स्मार्टफोन, 32 हजार रुपये और 28 कंडोम बरामद

 

जनपद बरेली में एसएसपी अनुराग आर्य और एसपी सिटी मानुष पारीक के निर्देश पर सीओ और इंस्पेक्टर इज्जतनगर की पुलिस टीम देह व्यापार की सूचना पर कड़ी कार्रवाई की गई है इज्जतनगर क्षेत्र में बालाजी अस्पताल के पास मसाज पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था जिस पर सोमवार देर शाम इज्जतनगर पुलिस ने देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश कर दिया है बही मसाज पार्लर के नाम पर चल रहे सेक्स रैकेट से जुड़े बरेली के चर्चित सीए के बेटे समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है इनमें 8 पुरुष और 7 महिलाएं शामिल हैं पकड़े गए लोगों में एक चर्चित चार्टर्ड अकाउंटेंट का बेटा भी शामिल बताया जा रहा है बही पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री, नकदी और मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद किया है सभी आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम की सभी धाराओं के तहत इज्जतनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है

 

 

जनपद बरेली में एसएसपी अनुराग आर्य और एसपी सिटी मानुष पारीक के निर्देश पर सीओ और इंस्पेक्टर इज्जतनगर पुलिस को मसाज पार्लर की आड़ में सेक्स रॉकेट की सूचना मिलने पर बन्नूवाल नगर स्थित बालाजी अस्पताल के पास एक मकान में अनैतिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं जिनमें महिलाओं द्वारा छत से आने-जाने वालों को अश्लील इशारे किए जा रहे थे, जिससे स्थानीय महिलाएं और बालिकाएं असहज हो रही थीं इस पर सीओ तृतीय अजय कुमार के नेतृत्व में इज्जतनगर इंस्पेक्टर बिजेन्द्र सिंह व अन्य पुलिस टीम ने दबिश दी थी जिसमें

छापेमारी में पुलिस को बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी मिली हैं जिसमें 32,720 रुपये नकद, 11 स्मार्टफोन, 2 कीपैड फोन, 28 कंडोम, मैनफोर्स गोलियां, लिपस्टिक, बिंदी, हेयरबैंड, फेस क्रीम, मेकअप किट, चिक शैम्पू, फेस पैक, डिटोल, वी वॉश, क्यूआर कोड स्कैनर आदि शामिल हैं सभी सामान को साक्ष्य के तौर पर सील कर लिया गया है कार्रवाई की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई
महिला के नाम पर किराए पर लिया गया मकान
पूछताछ में गिरफ्तार महिलाओं ने बताया कि यह मकान उर्मिला नाम की महिला के नाम पर किराए पर लिया गया था उर्मिला ही ग्राहकों को बुलाने और सौदे तय करने का काम करती थी भुगतान नकद और ऑनलाइन माध्यम से लिया जाता था पुलिस ने सभी 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ वैश्यावृत्ति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे कार्रवाई में पुलिस जुट गई.

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें