फिरोजाबाद पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा के तहत हिस्ट्रीसीटर बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है! गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर पर आरोप है कि उसने 1 अप्रैल को अपने भाई पर जानलेवा हमला किया था और साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडों से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया था तभी से पुलिस की कई टीमें हिस्ट्रीसीटर की तलाश में डटी हुई थी हिस्ट्रीशीटर पर पहले से ही कई मुकदमे ,जिले के अलग-अलग थानों में पंजीकृत है!
फिरोजाबाद की थाना फरिहा पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि भाई पर जानलेवा हमला करने वाला हिस्ट्रीशीटर, वकील किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में फरिहा से मर्शलगंज जाने वाले रास्ते पर ईदगाह के पास घूम रहा है । सूचना पर पुलिस टीम द्वारा फरिहा मर्शलगंज रोड़ पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया । चैकिंग के दौरान सामने से एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया । पुलिस टीम को देखकर हिस्ट्रीशीटर भागने लगा जिसका पुलिस टीम द्वारा पीछाकर घेराबंदी की गयी । खुद को घिरता हुआ देखकर हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया । पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर के पैर में गोली लग गई ! घायल के कब्जे से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस ओर एक खोखा कारतूस बरामद हुए हैं ।
