फिरोजाबाद में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने वाला युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे
फिरोजाबाद की
शहर की सड़कों पर बुलेट मोटरसाइकिल चलते समय गोली की आवाज निकल रही थी इसे लगता था , जैसे गोली चल रही हो! लेकिन ये हकीकत निकली एक शौक़ीन युवक की करतूत, जिसने अपनी मोटरसाइकिल में ऐसा साइलेंसर लगवाया था जो गोली जैसी तेज आवाज़ करता था।
थाना लाइनपार पुलिस ने इस युवक को धर दबोचा और उसकी बुलेट मोटरसाइकिल को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया। पुलिस ने गोली की आवाज कर रही बुलेट मोटरसाइकिल n keval जब्त की बल्कि ₹12,500 रुपये का भारी-भरकम जुर्माना भी लगाया। मामले पर ASP सिटी ने जानकारी देते कहा शहर में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने बालो को इजाज़त किसी को नहीं दी जाएगी। मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
