शबनम ने शिवानी बन दूसरे धर्म के किशोर के प्यार में डूबी,,,, दोनों ने मर्जी से की है शादी, कोई भी ना करें उनके जीवन में दखल अंदाजी…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अमरोहा
शबनम शिवानी बन दूसरे धर्म के किशोर के प्यार में डूबी

उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में एक किशोर के प्यार में तीन बच्चों की मां दूसरे धर्म के कक्षा 12 के किशोर छात्र के प्यार में डूब गई इतना ही नहीं उसने अपने बच्चे ओर पति को छोड़कर किशोर के साथ रहने की बात कही पति शिवा ओर शबनम उर्फ शिवानी दोनों ने बताया कि उन्होंने अपनी मर्जी से शादी कर ली है और दोनों खुश हैं और कोई भी उनकी जिंदगी में दखलंदाजी नहीं करे

 

मामला अमरोहा जनपद के सैदनगली थाना क्षेत्र का है तीन बच्चों की मां शबनम पड़ोस के ही रहने वाले एक 17 वर्षीय गैर समुदाय के किशोर से दिल लगा बैठी लोगों की सहमति पर पंचायत ने फैसला सुनाया, कि महिला मर्जी से कहीं भी रह सकती है महिला अपने पति से तलाक ले चुकी है लेकिन, प्रेमी की उम्र कम होने की वजह से उससे शादी नहीं हो पा रही है करीब 26 वर्षीय शबनम की आठ साल पहले सैदनगली नगर पंचायत के मोहल्ला निवासी एक युवक के साथ शादी हुई थी दोनों से तीन बेटियां भी हैं करीब एक साल पहले उसका पति सड़क हादसे में घायल हो गया था, जिसके बाद पति शारीरिक रूप से कमजोर हो गया तो महिला मोहल्ले के ही रहने वाले गैर समुदाय के किशोर से प्रेम-प्रसंग हो गया और किशोर के साथ रहने लगी तीन दिन पहले दोनों पक्षों के लोगों ने इस बात को लेकर पंचायत की लोगों की मौजूदगी में तय हुआ कि महिला अपनी मर्जी से जहां वह रहना चाहती है वहां रह सकती है महिला का पति से तलाक हो चुका और बच्चे पति के पास ही छोड़ दिए है महिला ने अपना नाम शबनम से शिवानी रख लिया है महिला ने बताया कि उसने अपनी मर्जी से शादी की ओर वह खुश है उसे कोई परेशानी नहीं वही बताया जा रहा है कि इस महिला की शादी पहले अलीगढ़ हुई वहा से शादी टूटने के बाद सैदनगली में हुई थी अब महिला ने तीसरे युवक को चुन लिया है पति शिवा ओर शबनम उर्फ शिवानी दोनों ने बताया कि उन्होंने अपनी मर्जी से शादी करने का दावा कर रहे है और दोनों खुश हैं कोई भी उनकी जिंदगी में दखलंदाजी नहीं करे

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें