कस्तूरबा गांधी विद्यालय से 3 छात्राएं गायब, मचा हड़कंप,
पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के थाना सरूरपुर क्षेत्र स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से गुरुवार दोपहर तीन छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं. कक्षा 7 की छात्रों के लापता होने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. आरोप है कि विद्यालय प्रशासन ने इस बात को देर शाम तक दबाए रखा. हालांकि, जैसे ही एबीएसए को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने उच्च अधिकारियों को सूचना दी. जिसके बाद देर रात खुद डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे.
जानकारी के मुताबिक मेरठ की दो और सरधना क्षेत्र की एक छात्रा लापता है. इसकी जानकारी होते ही विद्यालय प्रशासन दिन भर उनकी तलाश करता रहा. जब कोई सुराग नहीं मिला तो विद्यालय की तरफ से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दी गई. बीएसए की तरफ से पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद हड़कंप मच गया. देर रात तक डीएम और एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने लापता छात्रों के परिजनों को भी इसकी सूचना दी और वे भी आ गए। जैसे ही जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की तो पता चला कि विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे काम ही नहीं कर रहे थे. हालांकि, देर रात बीसीए ने सीसीटीवी कैमरे को चालू करवाया। दूसरी तरफ परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने बताया कि बेटियां अक्सर कहती थीं कि विद्यालय परिसर में बाहरी लोगों का आना जाना रहता है. उधर देर रात तक अधिकारी मौके पर ही डटे रहे. जांच में पता चला कि विद्यालय परिसर में पीछे की दीवार टूटी हुई है, शायद यहीं से छात्राएं गई हों.। छात्राओं के गायब होने की सूचना के 18 घंटे बाद भी उनका कोई पता नहीं चल पाया है।
पुलिस ने वार्डन रीना की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। सीओ सरधना संजय जायसवाल के अनुसार, पांच टीमें छात्राओं की तलाश में जुटी हैं। पुलिस मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। रात भर पुलिस टीमें इंचौली, मोदीपुरम और दौराला में छात्राओं की तलाश करती रहीं। मेरठ की चारों दिशाओं में भी खोजबीन जारी है। घटना की सूचना मिलते ही मेरठ के डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे।
पुलिस छात्रावास की वार्डन और स्टाफ से पूछताछ कर रही है। सभी के मोबाइल फोन जांच के लिए कब्जे में ले लिए गए हैं।
दो दिन पहले एक छात्रा के बैग से मोबाइल फोन मिला था, जिसकी सूचना परिवार को दी गई थी। छात्राओं के लापता होने से छात्रावास में अन्य छात्राएं भी घबराई हुई हैं। गौरतलब है कि यूपी का मेरठ पिछले दिनों से काफी चर्चा में है. सौरभ राजपूत हत्याकांड के बाद से ही मेरठ में हड़कंप मचा हुआ है.। अब कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से तीन छात्राओं के लापता होने से जिला प्रशासन के हाथ-पैर फूले हुए हैं।
