झांसी के समथर थाना क्षेत्र में हर घर नल योजना के तहत बिछाई जा रही पाइपलाइन में काम करने वाले मजदूर नहर के पास स्थित मोहल्ले में रहकर मजदूरी कर रहे थे। मजदूरों की सुविधा के लिए उनके मकान मालिक चरण सिंह ने घर के पास दो पानी की टंकियां रखवाई थीं, जिससे वे आसानी से रोजमर्रा के उपयोग के लिए पानी ले सकें।
हालांकि, इस व्यवस्था को लेकर पड़ोसी मकान में रह रहे किरायेदारों को आपत्ति थी। उन्होंने टंकियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। जब चरण सिंह ने इसका विरोध किया तो विवाद बढ़ गया। देखते ही देखते किराएदारों ने धारदार बका और लोहे के सरियों से हमला कर दिया। इस हमले में चरण सिंह, धीरज और कालीचरण गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद घायलों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को डाक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है
