पानी की टंकी में मल युवक ने मल किया, ग्रामीणों ने वीडियो बना किया वायरल, ग्रामीणों में रोष….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

..पानी की टंकी में मल युवक ने मल किया, ग्रामीणों ने वीडियो बना किया वायरल, ग्रामीणों में रोष

. अब तक रोटी या जूस में थूकने की घटनाओं के वीडियो वायरल हो रहे थे। लेकिन आज एक और घिनौनी हरकत वाला वीडियो सामने आया है। जिसको लेकर गांव में रोष देखा गया है। और ग्रामीणों ने इस मामले में दोषी युवकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। दरअसल थाना झिझाना क्षेत्र के गांव वेदखेडी में किसी शरारती तत्व द्वारा जानबूझकर गांव के पेयजल की टंकी में शौच कर डाला। सूचना पर किसी अन्य युवक ने इस कुकर्म की वीडियो बनाई और इस वीडियो को भी वायरल कर दिया । हालांकि इस तरह की घटना संज्ञान में आने के बाद प्रधान द्वारा पानी की टंकी की सफाई कराई गई है। मगर कुछ ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए गांव में रोष प्रकट किया, तथा अधिकारियों से इसका संज्ञान लेने की मांग की है। ताकि इस कृत्य को करने वाले युवक को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके। ग्राम प्रधान अमीर आलम ने बताया की टंकी का निर्माण कार्य अभी अधूरा है, गांव में पानी की सप्लाई डायरेक्ट जा रही है और टैंक की सफाई करा दी गई है। प्रधान की ओर से गांव वेदखेड़ी निवासी अयान पुत्र शौकीन को नामजद करते हुए तहरीर दे दी गई है।

बाईट…श्याम सिंह सैनी (ग्रामीण)

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें