झांसी में किसान के गेहूं के खेत में खड़ी फसल में अज्ञात कारणों से लगी आग*
झांसी के मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के स्यावनी बुजुर्ग में रमेश कुमार अहिरवार वा भगवान दास अहिरवार के गेंहू के खेत में अचानक आग लग जाने फसल जलकर हुए राख हो गई जिससे किसान बेहद परेशान नजर आया।
आग की खबर क्षेत्र में हवा की तरह फैल गई जिससे लोग किसान की मदद करने के लिय ग्रामीण खेत पर पहुंच गए और आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई और आग बुझाने का प्रयास करने लगे ।
जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक किसान का बहुत नुकसान हो गया ।
किसान के गेंहू की खड़ी फसल में आग लग जाने से उसका परिवार का बुरा हाल है कि अब उसके परिवार का भरण पोषण केसे होगा।
पीड़ित किसान ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई।
