फिरोजाबाद में बैंक घोटाले का पर्दाफाश 1 करोड़ 86 लाख की हेराफेरी, कैशियर समेत 5 गिरफ्तार
फिरोजाबाद जिले के जसराना थाना पुलिस और सर्विलांस टीम ने इंडियन बैंक में हुए 1 करोड़ 86 के घोटाले का बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने कैशियर समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है! आरोपी केशियर ग्राहकों को मोहर लगाकर जमा रसीद दे देते थे ! ओर रुपयों को बैंक में जमा नहीं करते थे!
जांच में सामने आया कि आरोपी बैंक के खातों में फर्जीवाड़ा कर धीरे-धीरे करोड़ों रुपये निकाल रहे थे। बैंक प्रबंधन को जब इस घोटाले का पता चला , तो मामले की शिकायत पुलिस की गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी सबूतों को खंगाला और आरोपियों को दबोच लिया। ASP ग्रामीण ने बताया कि आरोपियों ने बैंकिंग सिस्टम का गलत इस्तेमाल कर हेराफेरी की। सभी खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में जुटी है। यह मामला बैंकिंग जगत में बड़ी लापरवाही को उजागर करता है। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी दें।
