एक करोड़ रुपये का गांजा सहित तीन गिरफ्तार, उड़ीसा से जा रही थी गांजे की खेप
.फिरोजाबाद जिले के थाना शिकोहाबाद पुलिस और ए एन टी एफ आपरेशनल यूनिट आगरा ने संयुक्त रूप से एन एच 19 आरोंज पुलिया के पास से एक ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक में गांजा लदा हुआ था।पुलिस ने तीन तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया। ट्रक में करीब 175 किलो ग्राम गांजा भी लदा था। जिसको पुलिस ने बरामद किया। गांजे की कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है।
. एसपी देहात अखिलेश भदोरिया ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गई थी कि उड़ीसा राज्य से एक ट्रक गांजा लेकर यूपी के शिकोहाबाद के एन एच 19 से फिरोजाबाद की ओर जा रहा है। जिसकी सप्लाई आगरा, मथुरा एवं अन्य जिलों में की जाती है।
सूचना पर शिकोहाबाद थाना पुलिस और ए एन टी एफ आपरेशनल यूनिट आगरा के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। जिसका नेतृत्व सीओ प्रवीण कुमार ने किया। बीती रात शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस के वाहनों की चेकिंग कर रही थी।
इस बीच ट्रक को रोका गया। ट्रक में बैठे लोग भागने लगे। पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनके नाम
जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र जलवीर सिंह निवासी बराखुर चिकसाना भरतपुर राजस्थान, अर्जुन पुत्र सुरेश सिंह निवासी लधौली थाना इगलास जिला अलीगढ और धर्मेंद्र पुत्र शंकर सिंह निवासी सैदपुर कासिमपुर थाना बलदेव जिला मथुरा बताए गए है। जिनके पास से 175 किलोग्राम गांजा, एक ट्रक, चार मोबाइल जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत एक करोड़ रुपए आंकी गई है एसपी ग्रामीण ने बताया कि पकड़े गए तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।
