गोरखपुर
नरसिंहपुर में देशी शराब की दुकान खोले जाने को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश
गोरखपुर।तिवारीपुर थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर मोहल्ले में देसी शराब की दुकान खोलने की बात को लेकर स्थानीय नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है जिसको लेकर वहा के स्थानीय नागरिकों ने विरोध किया।इस मौके पर स्थानीय लोगों ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा इस दुकान का आवंटन इलाहीबाग मोहल्ले के लिए किया गया है। लेकिन इसको नरसिंहपुर मोहल्ले में खोला जा रहा है।स्थानीय लोगो ने बताया कि इस जगह से बगल में हॉस्पिटल, महज कुछ ही दूरी पर स्कूल और मंदिर भी है।बावजूद इसके मानक के विपरीत यहा देशी शराब की दुकान खोलने की बात की जा रही हैं।जिसका हम लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है।हम लोगो ने स्थानीय थाना पर शिकायत किया है।अब हम लोग जिलाधिकारी और आबकारी विभाग में जाकर इसकी शिकायत करेंगे। लोगों ने बताया कि यहां पर दुकान खुल जाने के बाद महिलाओं,लड़कियों और आने जाने वाले स्कूली बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा आए दिन शराबी यहा शराब पीकर हुड़दंग मचाएंगे।
