इटावा
वन स्टॉप सखी सेंटर में 15 वर्षीय युक्ति की आत्महत्या
इटावा में वन स्टॉप सखी सेंटर पर 15 वर्षीय युक्ति की आत्महत्या का मामला सामने आया है। यह घटना तब हुई जब युक्ति को अपने प्रेमी के साथ भागने के बाद पुलिस ने बरामद कर वन स्टॉप सखी केंद्र भेजा था।
इटावा के एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि युक्ति अपने घर से दो बार भाग चुकी थी और जब इसको बरामद कर इसके परिजनों के सुपुर्द करना चाहा तो परिजनों ने भी मना कर दिया था। इसके बाद चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां उसको नारी निकेतन भेजने की स्वीकृति मिली थी।
इस घटना के संबंध में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एसपी सिटी एवं जिला प्रोविजन अधिकारी की एक जांच कमेटी बनाई गई है। एसएसपी ने वन स्टॉप सखी सेंटर के कर्मचारियों को भी प्रथम दृष्टया दोषी बताया है और कहा है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
