अखिलेश यादव को ईश्वर सद्बुद्धि दे,ताकि परिवर्तन नज़र आए– MLC मानवेन्द्र सिंह
प्रदेश सरकार की सेव, सुरक्षा और सुशासन की नीति को 8 साल पूरे हो चुके हैं। इस अवसर पर कौशांबी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि मानवेन्द्र सिंह, सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश, ने किया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने अपनी-अपनी उपलब्धियों को प्रस्तुत किया और बताया कि किस तरह प्रशासन ने जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ किया और नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान कीं।
8 वर्ष पूर्ण होने पर कौशांबी जनपद में लाभांवित होने वाले लोगो को प्रशस्ति पत्र और चेक और अन्य चीज़ों का वितरण हुआ है। इस मेले का ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सके इसी प्रयोजन के तहत शुभारंभ हुआ है।
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के X पोस्ट आठ साल यूपी बर्बाद के सवाल पर कहा कि उनके सवाल का जवाब उनको खुद प्राप्ता हो रहा है। ईश्वर उनको सदबुद्धि देगा, और उनको ये परिवर्तन नज़र आएगा।
इस अवसर पर जिले के कई गणमान्य लोग और स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न योजनाओं और उनकी उपलब्धियों की जानकारी दी गई।
