Search
Close this search box.

 8 साल बेमिसाल, झांसी पहुंची बेबीरानी मौर्य….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

8 साल बेमिसाल, झांसी पहुंची बेबीरानी मौर्य

यूपी में बीजेपी सरकार के आठ साल पूरे हो गए हैं और सरकार इसे जश्न की तरह मना रही है। झांसी के दीन दयाल सभागार में प्रभारी मंत्री बेबीरानी मौर्य ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, लेकिन सिर्फ तारीफों के पुल ही नहीं बांधे, बल्कि विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला। राहुल गांधी पर करारा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल को संविधान का ज्ञान नहीं, वे बस बेतुकी बातें करते रहते हैं। वहीं, सरकार की योजनाओं और अपराधियों पर कसे शिकंजे को लेकर भी मंत्री ने अपनी बात रखी। बुंदेलखंड में विकास की बयार बहाने के दावे किए गए।

झांसी में भाजपा के 8 साल का जश्न, उपलब्धियों की झड़ी और विपक्ष पर सियासी हमले!
प्रदेश में सरकार को आठ साल पूरे होने पर झांसी की प्रभारी मंत्री बेबीरानी मौर्य ने तीन दिवसीय मेले का उद्घाटन किया। मंच से उन्होंने यूपी सरकार की योजनाओं की जमकर सराहना की और कहा कि इस शासन में हर वर्ग का ख्याल रखा गया, अपराधी जेल में हैं, और विकास की गाड़ी तेज रफ्तार से दौड़ रही है।

लेकिन असली आग तब लगी जब राहुल गांधी पर तीखे बाण छोड़े गए। बेबीरानी मौर्य ने राहुल को ‘बिना ज्ञान के किताब लिए नेता’ करार देते हुए कहा— “उन्हें संविधान की किताब पकड़नी तो आती है, लेकिन उसमें क्या लिखा है, इसका ज्ञान नहीं। उनके नाना कौन थे? नेहरू, इंदिरा गांधी, उन्होंने दलितों के लिए क्या किया?”

सरकार की योजनाओं का गुणगान करने के साथ-साथ, उन्होंने यह भी दोहराया कि बुंदेलखंड में बड़े फैसले लिए गए हैं और अपराधियों पर नकेल कस दी गई है।

बेबीरानी मौर्य, प्रभारी मंत्री – “राहुल गांधी को संविधान का ज्ञान नहीं, वे बस बोलते रहते हैं। हमने अपराधियों पर शिकंजा कसा, यूपी में विकास की गंगा बहाई है।”

तो साफ है! यूपी में भाजपा सरकार अपनी आठ साल की यात्रा को ‘बेमिसाल’ बताने में जुटी है, और विपक्ष को उसके ही अंदाज में करारा जवाब देने का कोई मौका नहीं छोड़ रही!

 

News 30 Express
Author: News 30 Express

Leave a Comment

और पढ़ें