उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण जौनपुर के प्रभारी मंत्री ए के शर्मा ने गिनाई उपलब्धियां
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री और जनपद प्रभारी मंत्री ए के शर्मा द्वारा जौनपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के 8 वर्ष का सफल कार्यकाल पूर्ण होने पर उपलब्धियां गिनाई गई हैं।
इस दौरान उन्होंने जिले में हुए प्रमुख उल्लेखनीय उपलब्धियों, महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों, विशिष्ठ कीर्तिमान, अभिनव प्रयासों का भी विस्तृत रूप से ब्यौरा प्रस्तुत किया है। मंत्री ने बताया कि किसानों के हितार्थ प्रधानमंत्री की दूरगामी सोच का ही परिणाम है कि पीएम किसान सम्मान निधि जैसी योजना का खाका तैयार किया गया जिसके माध्यम से जिले के 210249 किसानों को 0740.8732 करोड़ की धनराशि का लाभ दिया जा चुका है, वहीं ऋण मोचन योजना में 211572 किसानों का 1070 करोड़ रूपये का ऋण माफ किया गया।
उन्होंने बताया कि 2012-17 के मध्य जहां 69979.197 मीट्रिक टन गेंहू एवं 2283.83 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई वहीं 2017 से 24 तक 506386.384 मीट्रिक टन गेंहू एवं 51342.71 मीट्रिक टन धान के साथ ही 37050.18 मीट्रिक टन श्रीअन्न भी खरीदा गया। उन्होंने बताया कि 2012-17 के मध्य जहां जिले में केवल 2117 पीएम आवास ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए वहीं योगी जी के नेतृत्व में जिले में 24412 पीएम आवास (शहरी), 7403 पीएम आवास (ग्रामीण) एवं 1008 मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) बनाए गए हैं। 2012 से 17 तक 217712 व्यक्तिगत शौचालय एवं 70 सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया वहीं 2017 से 24 तक 440139 व्यक्तिगत शौचालय एवं 1852 सामुदायिक शौचालय बनाए गए। उन्होंने बताया कि निराश्रित, वृद्धा एवं दिव्यांग पेंशन में उल्लेखनीय प्रगति करते हुए क्रमशः 20331, 41461, 14235 क्रमशः 59649, 61192 एवं 18310 को लाभान्वित किया जा रहा है।
