गोंडा में कांग्रेस नेता व पूर्व कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी का विवादित बयान…
*राणा सांगा के वंशजों को कांग्रेस नेता ने बताया देशद्रोही…*
*हजारों कुर्मी समाज के लोगों ने एकजुट होकर दिखाई अपनी ताकत।*
खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में आज कुर्मी समाज को एकजुट करके अपनी शक्ति दिखाने के लिए कुर्मी महाकुंभ का आयोजन किया गया था। जहां पर गोंडा समेत आसपास के कई जिलों के हजारों से अधिक कुर्मी समाज के लोग शामिल हुए और उन्होंने कुर्मी महाकुंभ के माध्यम से अपनी ताकत दिखाने का भी प्रयास किया। कुर्मी का महाकुंभ में लोगों ने मुद्दा उठाया की संख्या ज्यादा होने के बावजूद राजनीतिक और प्रशासनिक व्यवस्थाओं में कुर्मी समाज के लोगों की उपेक्षा की जाती है। कुर्मी महाकुंभ के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता तरुण पटेल ने विवादित बयान दिया कहा कि मैं तीन लोगों का अहम योगदान समझता हूं चंद्रगुप्त,अकबर,बाबर और शाहजहां का भारत बनाने में अहम योगदान रहा है। अगर बाबर की वंशज इस देश में देशद्रोही हैं राणा सांगा को मानने वाले और उनके वंशज सबसे पहले इस देश में बड़ा देशद्रोही है। वही मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता तरुण पटेल ने कहा कि अगर बाबर के वंशज इस देश में देशद्रोही है तो जो राणा सांगा को मारने वाले उनके वंशज हैं वह भी देशद्रोही हैं। बाबर को राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए आमंत्रित किया था। अकबर ने अपने साले मानसिंह को खुश करने के लिए सिंह यानी कि शेर की उपाधि दे दी थी। अब वही उपाधि लिए लोग सिंह, सिंघाड़ा बने घूम रहे हैं सिंह होने से मतलब नहीं होता है मतलब यह होता है कि आप लोगों की रक्षा करें।
वही कुर्मी महाकुंभ के दौरान कुर्मी समाज के नेता अरुण वर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से कुर्मी समाज के लोगों को एक प्लेटफार्म पर लाने काम है। कुर्मी समाज के लोग जो पीछे हैं उनका मुख्य धारा में लाने का काम हम लोग कर रहे हैं। हमारी गोंडा के रहने वाले कुर्मी समाज के लोगों को उतना अधिकार नहीं मिल पा रहा है। जितना अधिकार हमारे समाज को मिलना चाहिए हम 5 लाख लगभग कुर्मी गोंडा में है अपने हक और अधिकार के लिए यह संघर्ष हम लोगों ने जारी किया है। शिक्षा की तरफ रोजगार की तरफ और हमारे समाज के जो युवा नशाखोरी की तरफ जा रहे हैं जो गलत दिशा में जा रहे हैं उनको मुख्य धारा में लाने का भी प्रयास हम लोग कर रहे हैं।
