दर्जनों ऑटो चालकों ने किया प्रदर्शन, परमिट के अनुसार 16 किलोमीटर तक ऑटो चलने दिए जाने की मांग की…
मैनपुरी – रविवार को कुसमरा रोड स्थित एलाऊ थाने पर दर्जनों ऑटो चालकों ने अपने-अपने ऑटो खड़े कर प्रदर्शन किया। उन्होंने शिकायती पत्र देते हुए बताया हम सभी लोग ऑटो चलाकर अपने घरों का भरण पोषण करते हैं तथा बची हुई शेष राशि का लोन अदा करते हैं। कुसमरा रोड पर अगर कोई ऑटो चालक अगर सवारी लेकर चला जाता है तों बस वाले ऑटो चालकों के साथ मारपीट करते है। साथ ही सवारियां उतार कर गाली गलौज करते हैं। दो ऑटो चालकों के साथ मारपीट की और शीशा फोड़ दिया। ऑटो वालों ने एआरटीओं मैनपुरी पर आरोप लगाते हुए कहा बस वाले पैसे देकर ऑटो वालों के चालान कटवाते है। कागज सभी पूरे होने के बाद भी एआरटीओं हम लोगों के चालान काटते है। जबकि कई बसों के कागज अधूरे है। उन पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती हम लोग अपने बच्चे कैसे पाले कहा जाए। अगर हमारी मांग पूरी नहीं की जाती तों हम सभी हड़ताल और धरना प्रदर्शन करने पर मजबूरी होंगे। अगर फिर भी हमारी सुनवाई नहीं हुई तों हम सभी लखनऊ जाकर मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत करेंगे। ऑटो चालकों ने जिलाधिकारी से मांग की है, हम सभी लोगों के ऑटो परमिट के अनुसार 16 किलोमीटर तक चलाने दिए जाए। मांग करने वालों में संतोष, बृजेश कुमार, ऋषि, अंकुश, शिवकुमार, महाराज सिंह, राजवीर, शैलेंद्र, मोनू, आकाश, चंद्र मोहन आदि दर्जनों ऑटो चालक मौजूद थे।
