संदिग्ध परिस्तिथियों में सब्जी मंडी में दुकानों के पीछे पड़े कचरे में लगी आग,दमकलकर्मियों ने पाया काबू
बुंदेलखंड के महोबा जिले में सब्जी मंडी स्थित दुकानों के पीछे पड़े कचरे में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से हड़कम्प मच गया। स्थानीय दुकानदारों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली।आग लगने की सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने प्रभारी अग्निशमन के नेतृत्व में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली है।
दरअसल मामला शहर कोतवाली कस्बा क्षेत्र के झलकारी बाई तिराहा के पास स्थित सब्जी मंडी का है जहां सब्जी मंडी स्थित सब्जी की दुकानों के पीछे पड़े कचरे में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। सब्जी की दुकानों के पीछे लगी आज देखते ही देखते विकराल रूप धारण करने लगी। स्थानीय दुकानदारों द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली। जागरूक लोगों द्वारा आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही प्रभारी अग्निशमन अधिकारी देवेश तिवारी के नेतृत्व में पहुंची दमकल कर्मियों की टीम ने आग पर काबू पाया और बड़े हादसे को होने से रोक दिया। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि अचानक कचरे के ढेर में आग लग गई और देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर रही थी हम लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन नहीं बुझा पाए तब जाकर लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड की सक्रियता से बड़ा हादसा होने से टल गया है। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि सब्जी मंडी के पास पड़े कचरे में आग लग गई थी और देखते ही देखते आज पान बरेजों और सब्जी की दुकानों की तरफ बढ़ रही थी स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गई तत्काल मौके पर आकर आग पर काबू पाया गया है किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
